मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सार्बियाई मॉडल नताशा स्टैंकोविक से तलाक के बाद से ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। नताशा से तलाक के बाद पहले उनकी जिंदगी में पहले ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया आई थी पर उसके साथ ही उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनो के बीच ब्रेकअप हो गया। वहीं अब उनकी अफेयर की चर्चाएं मॉडल महिका शर्मा से चल रही हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब महिका की एक सेल्फी के बैकग्राउंड में हार्दिक जैसी झलक दिखने का दावा किया गया. इतना ही नहीं महिका की एक पोस्ट में जर्सी नंबर 33 का जिक्र था, जो हार्दिक का है। दोनों के सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करने और महिका के हार्दिक की पोस्ट्स को लाइक करने से भी अफवाहों को बल मिला है। हालांकि अभी तक हार्दिक और महीका ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। जहां तक महिका की बात है। वह एक उभरती हुई मॉडल और अभिनेत्री हैं, जिसने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री हासिल करने के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग को अपनाया। महिका कई म्यूजिक वीडियोज, फिल्मों के अलावा बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन अभियान में भी शामिली रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अब हार्दिक और महिका के अफेयर की अफवाएं जोरों पर हैं। ईएमएस 17 सितंबर 2025