खेल
17-Sep-2025
...


न्यूयार्क (ईएमएस)। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस स्टार वीनस और उनकी बहन सेरेना विलियम्स अब पॉडकास्ट की दुनिया में उतरी हैं। सेरेना और वीनस ने पिछले दो दशक में टेनिस में सभी बड़े खिताब जीते हैं। सेरेना ने साल 2022 में अमेरिकी ओपन के रूप में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेला था जबकि वीनस ने हाल में वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम के एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल में भाग लिया था। सेरेना और वीनस अपने पॉडकास्ट का पहला एपिसोड ‘‘स्टॉकटन स्ट्रीट’’ लॉन्च करेंगी। ये नाम कैलिफ़ोर्निया के कॉम्पटन में उनके घर के नाम पर रखा गया है। यह हर दूसरे सप्ताह को प्रसारित होगा और इसे एक्स पर जारी किया जाएगा।इसका पहला एपिसोड अमेरिकी ओपन के मुख्य स्टेडियम आर्थर ऐश स्टेडियम में फिल्माया गया था। ईएमएस 17 सितंबर 2025