खेल
17-Sep-2025
...


अर्शदीप या हर्षित राणा को मिल सकतता है अवसर दुबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को अपने अंतिम लीग मैच में शुक्रवार को ओमान से खेलेगी। इस मैच में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सुपर फोर में पहुंच गयी है और ये मैच केवल औपचारिकता भर है। इस मैच में टीम प्रबंधन युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को अवसर दे सकता है। इस मैच में बुमराह के अलावा अन्य कोई बदलाव शायद ही किया जाये। भारतीय टीम सुपर चार में 21, 24 और 26 सितंबर को अपने मैच खेलेगी। इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो उसे कमुकाबले के लिए क्वालीफाई करती है तो उसेसात दिनों में कुल चार मैच खेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाज को आगे के चुनौतीपूर्ण दौर के लिए तरोताजा रखना चाहेगा। बुमराह को औपचारिक मैच में उतारकर उनकी फिटनेस को खतरे में डालना टीम प्रबंधन नहीं चाहेगा। उन्हें किसी कम महत्व वाले मैच की जगह टूर्नामेंट के आखिरी चरण के लिए पूरी तरह से तैयार रखना प्रबंधन के लिए अधिक जरुरी है। ऐस में ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा में से किसी एक को उतारा जा सकता है। अर्शदीप का दावा हालांकि मजबूत होगा क्योंकि वह अधिक अनुभवी है और टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्हें 100 विकेट पूरा करने के लिए केवल एक विकेट ही चाहिये। वहीं इस मैच में बल्लेबाज अपनी लय बेहतर बनाने के पूरे प्रयास करेंगे। यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वह इस मैच में भी यही सिलसिला बनाये रखना चाहेंगे जिससे कि आगे के मुकाबलों में टीम और बेहतर प्रदर्शन कर सके। गिरजा/ईएमएस 17सितंबर 2025