नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व महिला क्रिकेटर और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति की सदस्य सुलक्षणा नाइक को उम्मीद है कि इस बार 30 सितंबर से शुरु हो रहे एकदिवसीय विश्वकप में भारतीय टीम के जीतने की अधिक संभावना है। सुलक्षणा का कहना है कि इसका कारण भारत और श्रीलंका में विश्वकप का होना है। साथ ही कहा कि इससे टीम को घरेलू मैदानों का भी लाभ मिलेगा। भारतीय महिला टीम ने आज तक ये खिताब नहीं जीता है। ऐसे में उसका लक्ष्य इस बार किसी भी हालत में जीत दर्ज करना रहेगा। सुलक्षणा ने विश्व कप ट्रॉफी दौरे को लेकर एक चर्चा के दौरान कहा, ‘‘भारतीय टीम विश्व कप जीतने में पूरी तरह से सक्षम है। साथ ही कहा कि टीम को लेकर दबाव नहीं लेना होगा।‘‘ साथ ही कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम को जीत की आदत डालनी चाहिए। इसके लिए उन्हें पुरुष टीम की तरह ही निडर रवैया अपनाना चाहिये।’’ वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी संगीता कटवारे ने कहा कि विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका अहम रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनर इस विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंग पर जीत के लिए सभी को योगदान देना पड़ेगा। खिलाड़ियों को एक दूसरे का पूरा समर्थन करना होगा।’’ भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेल रहे है। जिसके अनुभव का लाभ भी उसे विश्वकप में मिलेगा। पिछले एक साल में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आयरलैंड को 3-0 से हराया, श्रीलंका में दक्षिण अफ्रीका की मौजूदगी के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज में जीत दर्ज की और फिर इंग्लैंड दौरे पर भी टी20 अंतरराष्ट्रीय 3-2 और वनडे 2-1 दोनों दोनों प्रारूपों में जीत दर्ज की। गिरजा/ईएमएस 17 सितंबर 2025