सैन फ्रांसिस्को (ईएमएस)। व्हाट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने और यूजर्स को नए अनुभव देने पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और नया फीचर रोलआउट किया है, इस फीचर को यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम कहा जा रहा है। इस फीचर की शुरुआत इस महीने की शुरुआत में आईओएस यूजर्स के लिए की गई थी और अब इस फीचर को बड़े पैमाने पर ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। एप स्टोर पर मौजूद व्हाट्सएप के ऑफिशियल चेंजलॉग में इस नए फीचर का जिक्र है। नए फीचर के तहत यूजर्स को अलग-अलग वॉइस और वीडियो कॉल बटन की जगह एक सिंगल कॉल बटन मिलेगा। यह बदलाव कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनने के लिए किया गया है। इसके साथ ही कॉल्स टैब से ही कॉल शेड्यूल करने और अपकमिंग कॉल्स देखने का विकल्प भी मिलेगा। इसका मतलब है कि अब यूजर किसी भी शेड्यूल्ड कॉल को तुरंत एक्सेस कर कॉल डिटेल्स भी आसानी से देख पाएंगे। टेक वेबसाइट ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, इसमें साफ दिखता है कि कॉल शेड्यूलिंग और कॉल मैनेजमेंट पहले से कहीं ज्यादा आसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जब कोई यूजर कॉल शेड्यूल करना चाहेगा, तब उस इन्विटेशन भेजने के लिए ग्रुप और कॉन्टैक्ट का विकल्प मिलेगा। यह सुविधा खासकर उन यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगी जो पहले से मीटिंग या बातचीत प्लान करना चाहते हैं। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि ग्रुप के सभी मेंबर्स समय पर कॉल रिसीव कर सकें। इसके अलावा व्हाट्सएप ने ग्रुप चैट्स के लिए भी यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम लांच किया है। इस एक ही मेन्यू से अब यूजर वॉइस और वीडियो कॉल शुरू करने के अलावा कॉल लिंक बनाने और कॉल शेड्यूल करने जैसे विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है। खास बात यह है कि कॉल शुरू करने से पहले यूजर्स को ग्रुप के सभी सदस्यों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी और वे चुन सुकते कि किसे कॉल में शामिल करना है। इसके बाद यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से वॉइस या वीडियो कॉल कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। कंपनी का मानना है कि यह नया अपडेट कॉलिंग अनुभव को न सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा ऑर्गेनाइज्ड भी बनाएगा। यूजर्स को अब कॉल मैनेजमेंट और शेड्यूलिंग में पहले जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आशीष/ईएमएस 17 सितंबर 2025