खेल
17-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह और स्पिनर प्रज्ञान ओझा अब चयनकर्ता की भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार प्रज्ञान ओझा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर पी को चयन समिति में जगह मिल सकती है।गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चयनसमिति ने पिछले माह ही दो राष्ट्रीय चयनकर्ता पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें हालांकि दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने रुचि नहीं दिखायी। केवल पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आवेदन किया था। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष विंस्टन जैदी और हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह सेंट्रल जोन से अन्य उम्मीदवार थे। बीसीसीआई ने अपने दो निवर्तमान चयनकर्ताओं सुब्रतो बनर्जी (सेंट्रल जोन) और एस शरत (साउथ जोन) की जगह लेने वाले उम्मीदवारों के लिए जरुरी योग्याताएं बीसीसीआई के अनुसार इन पदों के लिए वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है। जिसने कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 एकदिवसीय या 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हो। आवेदक को संन्यास लिए हुए पांच साल पूरे हो गये हों। इसके अलावा वह पांच साल की कुल अवधि के लिए बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति का सदस्य नहीं होना चाहिए। एक उम्मीदवार आर पी ने साल 2005 से 2011 के बीच 14 टेस्ट, 58 एकदिवसीय और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं ओझा ने 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 खेले हैं। ऐसे में ये दोनो ही जरुरी योग्यताएं पूरी करते हैं। अब अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) इनके साक्षात्कार लेगी और उसके बाद चयनित नामों को बीसीसीआई पदाधिकारियों के पास भेजेगी। गिरजा/ईएमएस 17सितंबर 2025