फेरे और विवाह की रस्म हिचकोलों के बीच मंडप स्टेज एवं संगीत की व्यवस्था उपलब्ध भोपाल (ईएमएस)। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच तवा नदी के बांध पर लहरों पर तैरते हुए हाउस वोट को नया वेडिंग डेस्टिनेशन बनाया है। यहां पर आकर लोग हाउस वोट में शादियां कर सकते हैं। एक बार में 120 घराती और बाराती प्रकृति का नजारा लेते हुए शादी का आनंद उठा सकते हैं। पानी की लहरों में हिचकोले खाते हुए शादी जोडे के लिए हमेशा यादगार होगी। इस हाउसबोट में 120 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भोजन और नाश्ते इत्यादि का इंतजाम भी इसी हाउसबोट में रहेगा। हाउसबोट शादी के लिए सजी-धजी हमेशा तैयार रहेगी। इसे रंगीन रोशनी से सजाया गया है। मध्य प्रदेश में पहली बार इस तरीके की वेडिंग डेस्टिनेशन सुविधा विकसित की गई है। रिसोर्ट के प्रबंधक श्यामेंद्र अवस्थी का कहना है, हाउसबोट में घूमते हुए शादी की सभी रस्मों को निभाने की व्यवस्था इस हाउस वोट में होगी। मध्य प्रदेश में पर्यटन बढ़े तथा अनूठी शादी का नया वेडिग डेस्टिनेशन लोगों की यादगार बन सके। इसका पूरा ध्यान रखा गया है। शादी के लिए तैयार इस हाउसबोट में रोजाना के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। हाउसबोट में मंडप और स्टेज आदि की व्यवस्था की गई है। संगीत और अन्य आवश्यक सुविधाएं शादी के लिए मुहैया कराई जाएगी। एसजे/ 17 सितम्बर /2025