राष्ट्रीय
17-Sep-2025


-उम्मीदवारों की दिखेगी रंगीन तस्वीर और सीरियल नंबर भी होगा नई दिल्ली/पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग ने एक अहम फैसला लिया है। आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतपत्रों को अधिक स्पष्ट और पढ़ने योग्य बनाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इन बदलावों की शुरुआत बिहार चुनाव से होगी और बाद में इन्हें अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा किए गए नए बदलाव के अनुसार अब ईवीएम मतपत्र पर उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी। उम्मीदवार का चेहरा तस्वीर के तीन-चौथाई हिस्से में दिखेगा ताकि मतदाता आसानी से पहचान कर सकें। उम्मीदवारों और नोटा के क्रमांक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय अंकों में बोल्ड फ़ॉन्ट (आकार 30) में छपेंगे। सभी नाम एक ही फ़ॉन्ट शैली और पर्याप्त बड़े अक्षरों में होंगे। विधानसभा चुनावों के लिए गुलाबी रंग के 70 जीएसएम पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। निर्वाचन आयोग का कहना है कि इन नई गाइडलाइंस का मक़सद चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और मतदाताओं के लिए सरल बनाना है। रंगीन तस्वीरों और बड़े सीरियल नंबरों से मतदाता को उम्मीदवार की पहचान करने और मतदान करने में आसानी होगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कदम पिछले 6 महीनों में चुनाव प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए 28 सुधारों की श्रृंखला का हिस्सा है। इनमें चुनाव पारदर्शिता, प्रक्रिया की सुव्यवस्था और मतदाताओं की सुविधा को केंद्र में रखा गया है। बिहार में नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से इस नई व्यवस्था की शुरुआत होगी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य राज्यों के चुनावों में भी यह मॉडल लागू किया जाएगा। हिदायत/ईएमएस 17सितंबर25