क्षेत्रीय
17-Sep-2025
...


धमतरी(ईएमएस)। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में 15 सितंबर 2025 को दो युवकों सूरज यादव और मनोज कश्यप की अचानक मौत के मामले में पुलिस ने शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में सहायक भूमिका निभाने के आरोप में उसके साथी अनिल टंडन को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना दिनांक 15.09.2025 की सुबह करीब 7 बजे हुई थी। मृतक सूरज व मनोज दोनों करही गांव के निवासी थे। वे भोला टंडन के यहाँ शराब खरीदने आए और वहीं बैठे-बैठे शराब का सेवन किया। थोड़ी देर बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें उपचार के लिए राधा कृष्ण अस्पताल, सारंगढ़ ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना पर थाना बिर्रा व जांजगीर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में की गई जांच के दौरान घटनास्थल निरीक्षण, गवाहों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया। प्रथम दृष्टया अपराध के संकेत मिलने पर थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 117/2025 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों व कठोर पूछताछ के आधार पर आरोपी सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन ने स्वीकार किया कि वह व उसके सहयोगी अनिल टंडन ने पहले से नीयत बनाकर अंग्रेजी शराब में ‘सुहागा’ मिला दिया था। भोला ने बताया कि मृतक अक्सर उसके ठेके पर आकर नशा करने के बाद झगड़ा करते तथा पुलिस में फँसाने की धमकी देते थे, जिस कारण वे दोनों से तंग आकर हत्या की साजिश रचने पर मजबूर हुए। आरोपी के खुलासे के मुताबिक अनिल ने 14.09.2025 की शाम शराब व सुहागा पहुंचाया था, जिसे भोला ने रात में मिलाकर रखा और अगले दिन दुकानदार की तरह दोनों को वही शराब परोस दी। अभी तक के साक्ष्यों व आरोपों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में गठित टीम घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल जारी है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक फोरेंसिक व तकनीकी परीक्षणों के लिए नमूने भेजे जा चुके हैं और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड दिलवाया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 सितंबर 2025