अंतर्राष्ट्रीय
17-Sep-2025


अमेरिका खुलेआम रिश्वत लेता है, मैं बंद कमरे में यह करता इस्लामाबाद(ईएमएस)। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका पर इजराइल से खुलेआम रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान को रिश्वत लेने के लिए बदनाम किया जाता है। जबकि अमेरिकी ब्यूरोक्रेसी और डिफेंस अधिकारियों को इजराइल की लॉबी खुलेआम फाइनेंस करती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझे रिश्वत लेनी पड़े, तो वो पीछे के कमरे में चुपचाप ऐसा काम करेंगे। उनके इस बयान पर जब कहा गया कि आपका यह बयान वायरल हो जाएगा। इसपर रक्षा मंत्री ने कहा मुझे डर नहीं है। हम अगर खुलेआम रिश्वत लेंगे तो टीवी वाले प्रोग्राम बना देंगे। ख्वाजा आसिफ जिस इजराइली लॉबी की बात कर रहे हैं, उस तरह की लॉबी पर पाकिस्तान भी करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। ट्रम्प प्रशासन के आने के बाद से पाकिस्तान ने साल 2025 के पहले आठ महीनों में ही अमेरिका में कम से कम सात लॉबिंग और कानूनी फर्मों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। पाकिस्तान ने जिन लॉबिंग फर्मों को हायर किया है, उनकी प्रोफाइलिंग काफी सावधानी से की गई है। पाकिस्तान ने एक ऐसा नेटवर्क तैयार करने की कोशिश की है, जिसमें कई हाई प्रोफाइल कंसल्टेंसी कंपनियां शामिल हैं, जिनका सीधा संबंध व्हाइट हाउस से है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इन कंसल्टेंसी कंपनियों में व्हाइट हाउस के मौजूदा से लेकर पूर्व अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय मुकदमा लडऩे वाले अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के वकील और कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) के दिग्गज रणनीतिकार शामिल हैं। विनोद उपाध्याय / 17 सितम्बर, 2025