अंतर्राष्ट्रीय
वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगाने की डेडलाइन अब 16 दिसंबर कर दी गई है। यह डेडलाइन 17 सितंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे 3 महीने बढ़ाने का ऐलान कर दिया। यह चौथी बार है जब ट्रम्प ने बैन की डेडलाइन बढ़ाई है। ट्रम्प के इस ऐलान से एक दिन पहले ही अमेरिका और चीन के बीच मैड्रिड में एप से जुड़ी दिक्कतों को सुलझाने के लिए एक फ्रेमवर्क पर सहमति बनने की बात सामने आई थी। इसकी जानकारी चीन के सीनियर ट्रेड नेगोशिएटर ली चेंगगांग ने दी थी। विनोद उपाध्याय / 17 सितम्बर, 2025