राज्य
17-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मप्र राज्य सब-जूनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम चरणों के लीग मैच के बालक वर्ग में इंदौर जिले ने जबलपुर जिले को 47-39 से हराया। विजेता टीम के लिए हरदयांश कोर्डे ने 20 अंक और दिग्विजय पाल ने 16 अंक बनाए। इसके बाद बालक वर्ग में ग्वालियर जिला, आरसीसी भोपाल, कॉर्पोरेशन, एनबीए इंदौर, खरगोन जिला, उज्जैन जिला और रतलाम जिला क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। वहीं बालिका वर्ग में भोपाल कॉर्पोरेशन ने उज्जैन कॉर्पोरेशन को 30-14 से और रतलाम जिले ने इंदौर जिले को 26-13 से हराया। मैचों के दौरान, पूर्व एमआईसी सदस्य चंदू शिंदे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथि स्वागत अविनाश आनंद, अतुल लुंबा, श्राणिक कुमार बंदी, लक्ष्मीकांत पटेल, सुनील हार्डिया, कुलदीप हार्डिया और रितु शर्मा ने किया। स्पर्धा के मैच बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में चल रहे हैं। आनन्द पुरोहित 17 सितंबर 2025