बोट क्लब पर आयोजित हुआ स्वच्छोत्सव 2025 भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में बोट क्लब पर प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण किया। महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में बुधवार को बोट क्लब पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आॅर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों एवं उपस्थितजनों को मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विसेज आॅर्गनाइजेशन के पदाधिकारी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। हरि प्रसाद पाल / 17 सितम्बर, 2025