:: विकसित भारत के लिए स्वदेशी को बनाया आधार, 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का दावा :: धार/इंदौर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क की नींव रखी। इस ऐतिहासिक अवसर पर, उन्होंने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार महा-अभियान, आठवें राष्ट्रीय पोषण माह और आदि सेवा पर्व जैसे कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विकसित भारत के संकल्प को दोहराया और कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य सबसे पिछड़े और वंचित लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धार की धरती पर बन रहा यह पीएम मित्र पार्क देश की अर्थव्यवस्था को एक नया आधार देगा। उन्होंने फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन से फॉरेन के फाइव-एफ विजन पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस पार्क से 3 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा और यह मध्यप्रदेश को टेक्सटाइल उद्योग का वैश्विक केंद्र बनाएगा। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मित्र पार्क जैसे नवाचार देश के विकास का नया ताना-बाना बुनेंगे। :: गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरा प्रण :: प्रधानमंत्री ने अपने 11 साल के कार्यकाल को जनकल्याण के लिए समर्पित बताया। उन्होंने कहा, गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी इष्ट-पूजा और मेरा प्रण है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 11 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, जो उनकी सरकार के प्रयासों का सबसे बड़ा इनाम है। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का हथियार बनाया था, और अब हमें इसे विकसित भारत का आधार बनाना है। उन्होंने राज्यों से गर्व से कहो, ये स्वदेशी है का बोर्ड दुकानों पर लगाने का अभियान चलाने का आग्रह किया, ताकि देश का पैसा देश में ही रहे और विकास को नई गति मिले। :: महिलाओं और जनजातीय समाज के लिए नई पहलें :: प्रधानमंत्री ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार महा-अभियान की शुरुआत की। इसके तहत 2 अक्टूबर तक देशभर में 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएँगे, जहाँ महिलाओं को मुफ्त जाँच और दवाइयाँ मिलेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 15 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 450 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा, उन्होंने जनजातीय समुदाय के लिए आदि सेवा पर्व का शुभारंभ किया और राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उन लोगों के लिए काम कर रही है, जिनका जन्म भी नहीं हुआ है, ताकि भविष्य की पीढ़ियाँ स्वस्थ रहें। :: मुख्यमंत्री ने पीएम के नेतृत्व की सराहना की :: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से भारत ने वह उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जो पहले अकल्पनीय थीं। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क से मालवा-निमाड़ अंचल के किसानों को उनकी कपास का उचित दाम मिलेगा और प्रदेश का वस्त्रोद्योग वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएगा। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पीएम मित्र पार्क के मॉडल और स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित थे। प्रकाश/17 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र - धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार के भैंसोला में रिमोट का बटन दबाकर देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ किया।