हरिद्वार (ईएमएस)। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मां मंशादेवी जी से उनकी दीर्घायु की कामना की तत्पश्चात जिला महामंत्री संजय त्रिवाल व संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने सयुंक्त रूप से पर्वत माला का निरिक्षण किया। जिला महामं=ी संजय त्रिवाल ने प्रदेश सरकार से मांग की हैं कि वर्तमान पर्वत माला की जो स्थित हैं। जिस प्रकार से कल वर्षा ले दौरान पूरा हिलबाई पास जोकि काशीपुरा से होते हुए नयी बस्ती तक पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया हैं अब यह पैदल चलने लायक भी नहीं रहा यदि एक दो बारिश कल की तरह आती हैं तो पूरा का पूरा मलबा बाजार पर आकर कहर बरपा सकता हैं। इसलिए आपदा प्रबंधन विभाग प्रत्येक विभाग खासकर वन विभाग से सम्बन्ध बनाकर मलबा हठाये तथा सुरक्षा दीवार बनाकर सड़क को चालू करे। संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहा कि आज जिस स्थिति में मंशा देवी हिलबाई पास हैं वहां तो सड़क नाम की कोई चीज ही नहीं बची हैं, केवल पहाड़ियों के सहारे स्थानीय नागरिक अपनी जान हथेली पर रखकर आ जा रहे हैं, प्रसाद बेचने वालो का पूरा व्यवसाय ठप्प पड़ा हैं, उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं, बच्चों की स्कूल की फीस, पानी, बिजली के भुगतानो का संकट खड़ा हो गया हैं। इसलिए शीघ्र पर्वत माला का ट्रीटमेंट कर बाजारों पर मंडरा रहे संकट को दूर किया जाए, ताकी शहर सुरक्षित हो सके। (फोटो-27) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/17 सितम्बर 2025