आरोपियों में एक बीबीए का छात्र भी शामिल, करीब 60 हजार व ताश की गड्डी बरामद हरिद्वार (ईएमएस)। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान बंद पड़ी खंडरनुमा फैक्ट्री से जुआ खेलते 7 लोगों को दबोचा है। जिनमें बीबीए का छा= भी शामिल है। पुलिस ने जुआरियों के पास से करीब 60 हजार की नगदी और ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। थाना सिडकुल एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि बीती रात को पुलिस क्षे= में गश्त पर थी। इसी दौरान गश्ती दल को ब्रह्मपुरी केटीसी बिल्डिंग की तरफ जाने वाले रास्ते पर बंद पड़ी फैक्टरी खंडहर नुमा मकान में कुछ हलचल महसूस हुई। जिस पर पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा, तो वहां पर लोग जुआ खेल रहे थे। लोगों ने जब सामने पुलिस को खड़ा देखा तो उनके होश उड गये। जिन्होंने मौके से भागने की कौशिश की तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से 7 लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 59 हजार रूपये और ताश की गड्डी बरामद की है। जुआ खेल रहे लोगों में एक बीबीए का छा= भी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम राजन पु= अनिल कुमार निवासी ड-44 शिवालिक नगर रानीपुर जनपद हरिद्वार, विजय पु= सेवाराम निवासी ग्राम तिलफरा कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, आकाश पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद निवासी बाल्मीकि बस्ती रामधाम कॉलोनी रानीपुर जनपद हरिद्वार, टीकम पु= यशपाल निवासी ग्राम उकराऊ थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, आस मोहम्मर्द ऊ आशु पु= सत्तार निवासी गढ़ मीरपुर रानीपुर जनपद हरिद्वार, शुभम पु= कंवर सिंह निवासी गदरजुड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार और विपिन पु= लक्ष्मण सिंह निवासी रावली महदूद जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। (फोटो-29) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/17 सितम्बर 2025