* मधुमेह पर हुआ विशेष संभाषा परिषद का होगा आयोजन कोरबा (ईएमएस) आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं एमडी बोटानिकल्स के संयुक्त तत्वाधान में 19 सितंबर शुक्रवार को मध्यान्ह 1 बजे से होटल महाराजा ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में मधुमेह रोग पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में एक चिकित्सक सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में एमडी बोटानिकल्स मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. केविन एएसएम द्वय डॉ. सुमंता तथा सुरेंद्र प्रधान द्वारा आयुर्वेदानुसार मधुमेह रोग के कारण, निदान एवं उपचार पर विशेष प्रकाश डालकर इस विषय पर चिकित्सकों के अनुभवों को साझा करने के साथ परिचर्चा की जाएगी। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपने आसपास के सभी आयुष चिकित्सकों को इस सम्मेलन की सूचना देने तथा सभी आयुष चिकित्सकों (बीएएमएस) को मधुमेह (डायबिटीज) रोग पर आयोजित संभाषा परिषद के इस विशेष चिकित्सक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है। आयुष चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी तथा जिले के सभी बी.ए.एम.एस. चिकित्सक सदस्यों के अलावा एमडी बोटानिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. केविन, एएसएम द्वय डॉ. सुमंता तथा सुरेंद्र प्रधान, एनएसएम प्रवीण कुमार, एवं एमआर द्वय कामेश्वर चंद्रा तथा युवराज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 18 सितंबर / मित्तल