राज्य
18-Sep-2025
...


* अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर हुए स्टेट एनवायरोथाॅन में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर एनवायरोथाॅन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस एनवायरोथाॅन में अपने यूनिक आइडिया की प्रस्तुति देकर जिले की तीन छात्राओं ने निर्णायकों को प्रभावित किया और पुरस्कार जीते हैं। इनमें काॅलेज छात्रा निधि रत्नाकर, सबा अंजुम और साक्षी गुप्ता शामिल हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव राजु अगसिमनि ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया है। समन्वयक के रुप में छात्राओं का नेतृत्व कर रहीं जूलाॅजी की सहायक प्राध्यापक निधि सिंह ने बताया कि प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित पर्यावास भवन में हुए कार्यक्रम में प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में पहुंचे स्कूल-काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ हिस्सा लिया। कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इस राज्य स्तरीय एनवायरोथाॅन प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रुप में साक्षी गुप्ता और कमला नेहरु महाविद्यालय की एमएससी जूलाॅजी तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं निधि रत्नाकर व सबा अंजुम ने भी हिस्सा लिया। इन छात्राओं ने पिकनिक के लिए आने वाले पर्यटकों के जाने के बाद रह जाने वाले प्लास्टिक के कचरे की भरमार के निपटान के साथ उसका सदुपयोग करने की राह सुझाई। इस युक्ति में इन छात्राओं ने स्व-सहायता समूह से जुड़ी क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का अनोखा आइडिया भी पेश किया। एनवायरोथाॅन में इन छात्राओं की इस युक्ति को खूब सराहना मिली। रोबोटिक्स पर केंद्रित होने के बावजूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट आइडिया पेश करने के लिए निधि, सबा और साक्षी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छात्राओं की सफलता पर कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रशांत बोपापुरकर ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। 18 सितंबर / मित्तल