क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


कोरबा (ईएमएस) श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के द्वारा 17 सितंबर को महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ शारदा के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया। छात्राओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता, भाषण, सूक्ष्मजीवी एल्गी, बैक्टीरिया वायरस पर एक नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ. मनोज कुमार झा ने छात्राओं को उद्‌बोधन देते हुए सूक्ष्मजीव विज्ञान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमें उन्होने सूक्ष्मजीव के जनक एन्टानी वान ल्यूवेनहाक के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके कार्यो को बताया। उन्होने बताया कि सूक्ष्मदर्शी के अविष्कार से सूक्ष्मजीवों को देखने में और उन्हें पहचानने में आसानी होती है। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम की इस कड़ी में सांइस विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री अंजना चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती गौरी वानखेड़े, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष बंसत कुमार रस्तोगी, कम्प्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष राजेंद्र सोनी एवं सांइस विभाग के समस्त प्रध्यापक गण उपस्थित थे। 18 सितंबर / मित्तल