क्षेत्रीय
17-Sep-2025
...


गाजियाबाद(ईएमएस)। दिनांक 17 सितंबर, 2025 को सेवा पखवाड़ा की शुरुआत अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, ग़ाज़ियाबाद , महानगर, ने एक दिवसीय *रक्त दान शिविर* के आयोजन के साथ एम. एम. एच. कॉलेज, ग़ाज़ियाबाद के समाजशास्त्र विभाग से की। रक्त दान समाज और राष्ट्र के लिए त्याग, सेवा, समर्पन और दान के मूल्यों को मजबूत करने का अभ्यास है। शिविर स्थल पर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक महाविधालय के शिक्षकों और छात्र/ छात्राओं की भीड़ लगी रही। शिविर मे शिक्षकों सहित 30 से अधिक छात्र/छात्राओ ने रक्त दान किया। इस पुनीत कर्तव्य को पूरा करने मे वरदान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग़ाज़ियाबाद, ने विशेष सहयोग किया। उक्त एजेंसी ने रक्त दाताओं का एक -एक कर परीक्षण किया और रक्त लेने के बाद सभी को रक्त दान प्रमाण पत्र प्रदान किया, सभी को जूस पिलाया गया और अंत मे जाते हुए सबको एक बड़ा कॉफ़ी मग प्रदान किया गया। महाविधालय के विधार्थियों ने बढ़ चढ़ कर रक्त दान मे रुचि ली। प्रोफेसर राकेश राणा ने सभी का आभार जताया। विभगाध्यक्ष प्रोफेसर विम्लेश यादव ने छात्र छात्राओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रो रेखा शर्मा, डॉ सीमा गुप्ता और प्रो. प्रेमलता ने व्यवस्था मे विशेष सहयोग किया। विभाग के सभी विधार्थी रक्त दान-महा दान मे सक्रिय सहभागिता करते दिखे। ईएमएस/ 17 सितम्बर, 2025