चमोली,(ईएमएस)। उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में बुधवार देर रात बादल फटने और अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ। इस आपदा में 10 लोगों के लापता होने की खबर है, जिसमें कुंतरी लगा फाली गांव के 8 और धुरमा गांव के 2 लोग बता ए जा रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने आपदा के बाद युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरु कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावितों को बचाने में जुटी हैं। चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। इस घटना में करीब 10 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इसके अलावा, कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद सड़क को खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है। मौके पर जिला प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं और लापता लोगों की तलाश कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा- जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आसपास के घरों को क्षति पहुंचने की दुखद सूचना मिली है। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25 -----------------------------------