राष्ट्रीय
18-Sep-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। जॉर्जिया बॉर्डर पर भारतीयों के साथ गलत बर्ताव करने की खबर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने दावा किया है कि जब वह आर्मेनिया से जॉर्जिया में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे तो 56 भारतीयों के साथ जॉर्जियन अधिकारियों ने बेहद अमानवीय व्यवहार किया। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा कि पूरे ग्रुप के पास ई-वीजा और सही दस्तावेज थे, फिर भी उन्हें घंटों तक अपमान सहना पड़ा। यात्रियों को आर्मेनिया और जॉर्जिया के बीच मुख्य चेकपोस्ट पर 5 घंटे से ज्यादा वक्त तक ठंड में खड़ा रखा। खाने-पीने के लिए कुछ नहीं दिया और टॉयलट भी नहीं जाने दिया। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने यात्रियों के पासपोर्ट दो घंटे से ज्यादा समय के लिए जब्त कर लिए और कोई जानकारी नहीं दी। उन्हें फुटपाथ पर पशुओं की तरह बैठा दिया। यूजर ने लिखा- जॉर्जिया भारतीयों के साथ ऐसा व्यवहार करता है। शर्मनाक और निंदनीय है। बता दें पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब जॉर्जिया जाने वाले भारतीय नागरिकों को बेहद बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा है। कई पर्यटक शिकायत कर चुके हैं कि जॉर्जिया जाने पर उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। पूरे दस्तावेज होने के बाद भी उन्हें देश में एंट्री नहीं दी जाती है। इस बार भी भारतीय नागरिकों को अमानवीयता झेलनी पड़ी है। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25 ----------------------------------