बहू ने ही प्रेमी से करवाई हत्या, पुलिस पर लगाती रही गंभीर आरोप यमुनानगर,(ईएमएस)। आज लोगों में रिश्तों की अहमियत ही नहीं रह गई है। लोग अपने मतलब की खातिर रिश्तों का ही खून कर देते हैं। कहीं पत्नी पति की जान तो कहीं मां बच्चों की हत्या कर रही हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला हरियाणा के यमुनानगर से सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने पिता समान ससुर को प्रेमी के हाथों उनकी हत्या करवा दी। यह बात पुलिस की जांच में सामने आई। हत्या के पांच दिन बाद पुलिस ने इस हत्या से पर्दा उठा दिया तो लोग हैरान रहे गए। किसी ने सोचा नहीं था कि ससुर की हत्यारिन उसकी ही बहू निकलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यमुनानगर के कस्बा रादौर में पांच दिन पहले ओमप्रकाश की हत्या कर दी गई थी। उनका खून से लथपथ शव बाड़े में मिला था। ससुर की हत्या के बाद बहू ही चीख-चीख कर इंसाफ की गुहार लगा रही थी। परिवार ने कहा था कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़ा जाता तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, क्योंकि 25 दिन में उनके परिवार में यह दूसरी हत्या थी। पुलिस की जांच में चौंकने वाला सच सामने आया। परिवार भी इस बात से हैरान था कि बहू ने ससुर की हत्या करवाई है। जानकारी के मुताबिक 20 दिन पहले मृतक ओम प्रकाश के पोते का भी शव पश्चिमी यमुना नहर में तैरता मिला था। पुलिस को इस मामले में भी बहू पर शक है। अब उससे इस हत्या के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि हत्या की आरोपी बहू पुलिस पर आरोप लगा रही थी कि उनकी मिली भगत की वजह से ही आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। तब जैसे-तैसे पुलिस ने परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया, लेकिन जब मामले की तफ्तीश की तो यह खुलासा हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि ओमप्रकाश की हत्या को अंजाम देने के पीछे बहू ललिता का हाथ था। उसने अपने प्रेमी करतार के साथ मिलकर अपने ससुर की गला रेतकर हत्या की थी। बहू ललिता पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही थी। वह मीडिया से भी कह रही थी कि वह पुलिस का वीडियो बनाएं, क्योंकि ये लोग आरोपियों से मिले हैं, लेकिन अब जब पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है तो बहू ललिता कुछ भी कहने लायक नहीं बची। पुलिस ने ललिता और उसके प्रेमी करतार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश को बहू और करतार के बीच रिश्ते का सच पता चल गया था। ललिता यह नहीं चाहती थी कि किसी और को ये बात पता चले। बस इसलिए उसने ससुर की हत्या की साजिश रची। उसने पहले ससुर को बाड़े में सोने के लिए भेजा और वहीं पर उसका गला रेत दिया। पुलिस अब 20 दिन पहले परिवार में हुई हत्या के मामले में भी ललिता की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस अब ललिता को कोर्ट से रिमांड पर लेने के बाद आगे की पूछताछ करेगी। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25