बाल-बाल बचे अनिल बलूनी, आपदा क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे ऋषिकेश गढ़वाल,(ईएमएस)। उत्तराखंड के गढ़वाल से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी बुधवार को उत्तराखंड में भूस्खलन पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान रास्ते में भूस्खलन होता देख वह वहीं रुक गए। अपनी गाड़ी से उतरकर वह लोगों को आगे नहीं जाने का कहते रहे, तभी पहाड़ इतनी तेजी से भरभरा कर गिरा कि अनिल बलूनी भी घबरा गए और तेजी से पीछे की ओर भागे। करीब 16 मिनट पहले अनिल बलूनी ने ट्वीट किया कर बताया कि उत्तराखंड में इस साल आई भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनिल ने कहा कि बुधवार शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। मैं बाबा केदारनाथ से सभी लोगों के सुरक्षित जीवन, अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की मंगलकामना करता हूं। आपदा की इस घड़ी में जन-जन की सेवा में लगे सभी अधिकारियों, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवानों, प्रशासन और कठिन परिस्थितियों में भी सड़कों से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवाभाव की सराहना करता हूं। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी इस हादसे में बाल-बाल बचे गए। ये हादसा बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर हुआ। बलूनी चमोली, रुद्रप्रयाग में आई आपदा क्षेत्र का दौरा कर वापस ऋषिकेश लौट रहे थे। बुधवार को देवप्रयाग के नजदीक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ था। समय रहते सांसद का काफिला रोक दिया गया था। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25 ----------------------------------