अंतर्राष्ट्रीय
18-Sep-2025
...


समझौते में लिखा-किसी एक देश पर हमला दोनों देशों पर आक्रमण माना जाएगा इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार को अहम रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। ‘स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट’ नाम के इस समझौते के तहत यदि किसी एक देश पर हमला होता है तो इसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह समझौता पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के सऊदी अरब दौरे के दौरान हुआ। पाकिस्तान के पीएम शहबाज अपने राजकीय दौरे पर रियाद पहुंचे थे, जहां सऊदी क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान ने अल-यमामा पैलेस में उनका स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाक पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किसी भी तरह की आक्रामकता दोनों देशों के खिलाफ मानी जाएगी। संयुक्त बयान में कहा गया है कि यह समझौता आठ दशकों पुराने रिश्तों, भाईचारे, इस्लामी एकजुटता और साझा रणनीतिक हितों पर आधारित है। इसका मकसद रक्षा सहयोग को और गहरा करना और किसी भी हमले के खिलाफ साझा रोकथाम क्षमता को मजबूत करना है। इसमें साफ तौर पर लिखा है कि किसी एक देश पर आक्रामक कार्रवाई दोनों देशों पर आक्रमण मानी जाएगी। पाकिस्तान की ओर से पीएम शहबाज के साथ विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब, सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़, पर्यावरण मंत्री मुसादिक मलिक और विशेष सहायक तारिक फातमी मौजूद थे। यह पीएम शहबाज का एक हफ्ते में खाड़ी क्षेत्र का तीसरा दौरा है। इससे पहले वे कतर दो बार गए। 11 और 15 सितंबर को जहां उन्होंने इजराइल के हमले के बाद अरब-इस्लामिक देशों की आपात बैठक में हिस्सा लिया। यह समझौता 9 सितंबर 2025 को कतर की राजधानी दोहा में इजराइल के हमले के ठीक एक हफ्ते बाद हुआ, जिससे खाड़ी देशों में अमेरिकी विश्वसनीयता पर सवाल उठे। सऊदी राजपरिवार के लिए भी यह झटका है, क्योंकि कतर भी अमेरिकी सैन्य अड्डे वाला सहयोगी है। वह अमेरिका के साथ एक नई सैन्य डील चाहता है, जिसमें उसके सुरक्षा की गारंटी हो। सऊदी अरब और ईरान के बीच हाल ही में रिश्ते सामान्य करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ यह समझौता फिर से ईरान-सऊदी प्रतिस्पर्धा को हवा दे सकता है। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25