अंतर्राष्ट्रीय
18-Sep-2025


तेल अवीव,(ईएमएस)। इसराइल में संस्कृति मंत्री मिकी ज़ोहर ने धमकी दी है कि वह देश के राष्ट्रीय फिल्म सम्मान ओफिर अवॉर्ड्स के लिए फंडिंग रोक सकते हैं। दरअसल, इस साल का मुख्य पुरस्कार फिल्म द सी को मिला है। ये फिल्म 12 साल के एक फलस्तीनी लड़के की कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि वेस्ट बैंक में रहने वाला यह बच्चा पहली बार समुद्र देखने के लिए तेल अवीव जाना चाहता है। द सी ने बेस्ट फिल्म का ओफिर अवॉर्ड जीता है। इसराइल के इस अवॉर्ड को ऑस्कर के समान माना जाता है। इस जीत के बाद फिल्म अगले साल ऑस्कर के अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में इसराइल का प्रतिनिधित्व करेगी। मंत्री मिकी ने अवॉर्ड चयन को शर्मनाक और इसराइल के नागरिकों के लिए अपमानजनक बताया है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह साफ नहीं है कि उनके पास वाकई ओफिर अवॉर्ड्स की फंडिंग रोकने का अधिकार है या नहीं। बता दें 13 साल के मोहम्मद गज़ावी ने बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। वह अब तक के सबसे कम उम्र के विजेता बन गए हैं। फिल्म में उन्होंने खालिद की भूमिका निभाई है, जिसे तेल अवीव की स्कूल ट्रिप के दौरान इसराइली सेना के चेकपॉइंट पर रोका जाता है। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25 ----------------------------------