- मुंबई मेट्रो क्षेत्र में रिटेल स्पेस उपलब्ध कराने की घोषणा मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में उद्यमियों, स्टार्टअप्स और व्यवसायियों के लिए एक बड़ा अवसर आया है। महा मुंबई मेट्रो (एमएमएमओसीआई) ने मेट्रो लाइन 2ए और 7 के स्टेशन क्षेत्रों में रिटेल स्पेस उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अंधेरी (पश्चिम) से दहिसर पूर्व और आगे गुंदवली तक के स्टेशनों पर व्यापार करने का यह एक सुनहरा अवसर है। बताया गया है कि महा मुंबई मेट्रो ने मेट्रो स्टेशनों पर व्यापार करने के लिए कुल 472 कियोस्क, 25 प्रमुख व्यावसायिक ब्लॉक और 68,166 वर्ग फुट का रिटेल स्पेस उपलब्ध कराया है। यह स्पेस विशेष रूप से उद्यमियों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सिंगल कियोस्क लाइसेंस के लिए टर्नओवर की कोई शर्त नहीं है। यानी यह स्पेस आपको तभी मिल सकता है जब आपके पास कोई अच्छा बिजनेस आइडिया हो। इससे उन युवा व्यवसायियों को भी अपने सपने पूरे करने का मौका मिलेगा जिनके पास बड़ा निवेश नहीं है। महा मुंबई मेट्रो के अनुसार, मेट्रो केवल यात्रा के लिए नहीं, बल्कि नए अवसरों का एक मंच है। इच्छुक पेशेवर, स्टार्टअप और उद्यमी वेबसाइट mahatenders.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया dgmco@mmmocl.co.in या +91 (22) 35001854 पर संपर्क करें। संजय/संतोष झा- १८ सितंबर/२०२५/ईएमएस