राज्य
18-Sep-2025
...


धार (ईएमएस) । अग्रवाल समाज धार द्वारा समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के सयोंजक केशव अग्रवाल ने नेतृत्व में नव दिवसीय अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जा रहा है बुधवार को मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर मुख्यातिथि समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,समिति के संयोजक केशव अग्रवाल,महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल,प्रमुख सलाहकार सुरेश गोयल,प्रदेश कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग,महासभा के मुकेश गोयल,सुनील गर्ग,अर्पित अग्रवाल, ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक मनीष तिवारी ने एक से एक बढ़चढ़ कर भजनों की प्रस्तुति दी भजन संध्या में भजन गायक मनीष तिवारी ने जिसकी नैया श्याम भरोसे डूब नहीं सकती, काली कमली वाला मेरा यार है सहित भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। भजन संध्या में भजनों से समाजजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया, देर रात तक पंडाल श्याम नाम के जयघोष से गूंजता रहा,वही भजनसंध्या में राधा कृष्ण व हनुमान जी की झांकी आकर्षक का केंद्र रही।कार्यक्रम में पराग अग्रवाल,आशीष गोयल, ,मुरलीधर अग्रवाल, गोपीकिशन अगरवाल,दीपक अग्रवाल,अजय अग्रवाल,महक अग्रवाल, हितेष मोदी, सावन अग्रवाल,शिवकुमार अग्रवाल, उमेश लोहिया,घनश्याम मित्तल, मनीष अग्रवाल (टेक्स),सुरेश गर्ग (बगड़ी),मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल एवं वैभव अग्रवाल ने दी। शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम शुक्रवार को अग्रवाल बालिका मंडल द्वारा डांस प्रतियोगिता एवं बिगेस्ट फेन ऑफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2.0 का आयोजन होगा ईएमएस / 18/09/2025