राज्य
18-Sep-2025


* अहमदाबाद में 150 कलाकारों ने पीएम मोदी के जीवन एवं राष्ट्र के प्रति मूल्यवान योगदान को मंच पर जीवंत किया अहमदाबाद (ईएमएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर राष्ट्र निर्माण में उनके महामूल्यवान योगदान का सत्कार करने के लिए देशभर में अनेक सामाजिक एवं सार्वजनिक सेवा के कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नमोत्सव’ अहमदाबाद में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में बापूनगर स्थित सोनेरिया ब्लॉक में आयोजित नरेन्द्र मोदी के जीवन चरित्र पर आधारित मेगा म्यूजिकल मल्टीमिडिया शो ‘नमोत्सव’ देखा, जिसमें जाने-माने कलाकार साईराम दवे सहित 150 कलाकारों ने प्रधानमंत्री के जीवन सहित सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में राष्ट्र के प्रति महामूल्यवान योगदान को मंच पर साक्षात् जीवंत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री मुळुभाई बेरा तथा सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। बापूनगर सेवा समिति द्वारा गुजरात वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (जीसीसीआई) के सहयोग से आयोजित ‘नमोत्सव’ शो देखने के लिए सांसद, विधायक, महापौर, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारी, पार्षद, सामाजिक-राजनीतिक अग्रणी सहित बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित रहे। सतीश/18 सितंबर