राष्ट्रीय
18-Sep-2025


भीलवाड़ा (ईएमएस)। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बागजणा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तालाब में पशुओं को पानी पिलाते समय मां-बेटे और चचेरे भाई की डूबने से मौत हुई। भतीजे को बचाने के लिए मां और बेटे ने भी छलांग लगाई, लेकिन तीनों की दर्दनाक मौत हुई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि बागजणा गांव में धर्म तालाब में पशुओं को पानी पिलाया जा रहा था। तभी 13 वर्षीय भतीजा सुनील नाथ पानी पीने के बाद बाहर निकलते समय डूब गया। पास ही मौजूद 40 वर्षीय लक्ष्मी देवी और उनका 12 वर्षीय बेटा प्रवीण नाथ, डूबते हुए भतीजे को बचाने के लिए पानी में उतरे, मगर तीनों की डूबने से मौत हो गई। पशुओं को पानी पिलाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चों को बचाने के लिए लक्ष्मी देवी ने भी हिम्मत दिखाकर छलांग लगाई, लेकिन वह भी पानी की गहराई में समा गईं। चरवाहों ने घटना देखी तब तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकालकर करेड़ा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के समय जब वे घायलों को लेकर चिकित्सालय पहुंचे, तब डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे। फोन करने पर भी चिकित्सक देर से पहुंचे। आशीष दुबे / 18 सिंतबर 2025