मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती चिकित्सालय में किया श्रमदान जबलपुर, (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को रानी दुर्गावती चिकित्सालय में साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया। इस श्रमदान अभियान में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, संतोष बरकड़े, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन तथा संभागीय कमिश्नर धनंजय सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया। सेवा पर्व के दौरान चलने वाले इस स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाने के लिए प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की गई। जिसमें जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व स्वास्थ्य संस्थाओं में सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संगठनों से आग्रह किया कि वे सेवा पर्व के दौरान स्वच्छता में श्रमदान करें। साथ ही चिकित्सालय के स्टाफ व अन्य शासकीय कर्मचारियों से भी आग्रह किया गया कि वे रोस्टरवार कार्यालयीन समय के पूर्व स्वच्छता को लेकर श्रमदान करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं संभागीय कमिश्नर को भी निर्देशित किया है कि वे सफाई अभियान का निरीक्षण और निगरानी करे। मंत्री, सांसद एवं विधायक भी निरीक्षण कर आमजन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेवा पर्व को नया आयाम देते हुए अस्पतालों में सफाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर की अवधि में प्रदेश में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न रोगों की जांच के साथ ही आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। सुनील साहू / मोनिका / 18 सितबंर 2025/ 06.03