डॉ. यादव ने स्वदेशी अभियान के अंतर्गत प्रदर्शनी का किया अवलोकन जबलपुर, (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सेवा पखवाड़ा के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर में लगे स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व सहायता समूह के विभिन्न स्टॉलों में जाकर लखपति दीदीयों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने देशी कुल्लड़ में चाय की चुस्की भी लीं। स्वदेशी अभियान अंतर्गत जिला पंचायत, जिला उद्योग केन्द्र, नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी द्वारा स्वदेशी उत्पादों से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते थीम के आधार पर स्व सहायता समूह की लखपति दीदीयों द्वारा हाथ से बनाये विभिन्न उपयोगी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वदेशी अभियान से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम की सराहना कर इसे और व्यापक रूप में करने के लिए कहा, ताकि आम जन स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करें और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें। सुनील साहू / मोनिका / 18 सितबंर 2025/ 06.09