क्षेत्रीय
18-Sep-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | गांधी प्राणी में वन्य प्राणियों हेतु प्रतिदिन समय पर फल-भाजी की सप्लाई न करने पर ठेकेदार मै. अखिल कुमार सोनकर को दिए गए नोटिस के उपरांत समय पर फल भाजी सप्लाई नहीं करने पर भुगतान काटने की कार्यवाही की गई। प्रभारी गांधी प्राणी उद्यान डॉ. उपेन्द्र यादव ने बताया कि गांधी प्राणी उद्यान, चिड़ियाघर में आपका ठेका वन्यप्राणियों को समय पर फल-भाजी मांग अनुसार प्रतिदिन सप्लाई करने हेतु स्वीकृत किया गया है। उपायुक्त के औचक निरीक्षण में फल-भाजी समय पर सप्लाई न करने के कारण आपकों नोटिस देकर निर्देशित किया गया था कि आप प्रातः 09ः00 बजे तक वन्यप्राणियों हेतु सब्जी-भाजी सप्लाई करें। इसके बाद भी समय पर फल एवं सब्जी सप्लाई नहीं की गई, जिस कारण वन्य प्राणियों को समय पर भोजन प्रदाय नहीं हो सका। जिस कारण आज फल-भाजी की सप्लाई को शून्य मानकर भुगतान काटने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही पुनः निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन समय पर प्रातः 09ः00 बजे तक सप्लाई करें अन्यथा आपके ठेके के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।