झाबुआ (ईएमएस) जिले के मेघनगर रंभापुर रोड़ पर रेत का अवैध रूप से परिवहन कर भाग रहे एक वाहन को खनिज विभागीय टीम द्वारा पकड़ा गया है। खनिज अधिकारी के अनुसार जप्तशुदा वाहन को कलेक्टर कार्यालय परिसर अभिरक्षा में खड़ा कर एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर अपर कलेक्टर के न्यायालय में प्रेषित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनिज अधिकारी जे.एस. भिड़े ने वृहस्पतिवार को बताया कि प्रभारी खनिज निरीक्षक आलिशा रावत एवं खनिज अमले द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते एक डंपर क्रमांक जी जे 17 एक्स एक्स 9087 को पिटोल में देखा गया। अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे इस वाहन के चालक एवं डंपर मालिक खनिज विभागीय टीम को देखकर उक्त डंपर को पिटोल से भगा कर मेघनगर रंभापुर रोड पर ले आए, किंतु खनिज टीम उसका पीछा करते हुए वहां पहुंची और उसे जप्त कर लिया गया। खनिज अधिकारी के अनुसार उक्त डंपर को जप्त कर कलेक्टर कार्यालय परिसर अभिरक्षा में खड़ा किया गया है, और अर्थदंड अधिरोपित किया जाने हेतु अपर कलेक्टर के न्यायालय में प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रेषित किया गया है। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/18/9/2025/