ग्वालियर ( ईएमएस ) | ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में “सेवा पखवाड़ा”, “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” व पोषण अभियान के तहत सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, पोषण जागरूकता के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, ड्राइंग प्रतियोगिता के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। ग्वालियर जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने किया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों को फोटो के साथ प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित सेवा पखवाड़े के तहत ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन भी किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में बिलौआ, आंतरी एवं शहरी क्षेत्र में शंकरपुर, बहोड़ापुर, हुरावली व गुड़ी गुड़ा का नाका स्वास्थ्य केन्द्र पर शिविर का आयोजन कर गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण करने के साथ ही पोषण आहार के संबंध में जागरूकता का कार्य किया गया। इन शिविरों में 300 से अधिक माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अभियान के तहत मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों को बढ़ावा देने के लिये स्थानीय व्यक्तियों को कताई, बुनाई का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही आठवे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शहरी परियोजन में कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को मोटापे की पहचान बीएमआई द्वारा करना बताया गया। इसके साथ ही शिविर में पोषण आहार के संबंध में जानकारी दी गई। खाने में कम चीनी, कम नमक, कम तेल का उपयोग करने की सलाह भी दी गई। इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में महाविद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता रैली के साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में शपथ दिलाकर स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन के सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। अशोकनगर जिले में अभियान के तहत स्वच्छता उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत बमोरीताल में किया गया। कार्यक्रम में नागरिकों को हरे एवं नीले कचरेदान में ही कचरा एकत्र करने के साथ ही गीला और सूख कचरा अलग-अलग करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही हर गाँव, हर मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिये सभी का सहयोग मिले, इसकी भी अपील की गई। गुना जिले में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राधौगढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 25 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। गुना जिले में गुरुकुल सीनियर हायर सेकेण्ड्री स्कूल में कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन भी किया गया। दतिया जिले में भी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर टीकाकरण करने के साथ ही गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही शिविर में पोषण आहार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।