क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


राजनांदगांव (ईएमएस)। कृषि महाविद्यालय सुरगी राजनांदगांव में धूमधाम से हिंदी दिवस पखवाड़ा मनाया गया । यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ.(श्रीमती) विनम्रता जैन के सफल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कविता लेखन, नारा लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का छात्र-छात्राओं के बीच आयोजन किया गया । जिसके द्वारा छात्र छात्राओं को हिंदी भाषा एवं हिंदी दिवस के महत्व को अवगत कराया गया । अधिष्ठाता महोदय ने हिंदी का भारत के सांस्कृतिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्व पर प्रकाश डाला एवं समस्त छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया । साथ ही छात्र छात्राओं को अवगत कराया कि मातृ भाषा हिंदी किस प्रकार पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है । इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 40 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । उनके द्वारा लिखे गए स्वरचित हिंदी के कविताओं को सुनकर सभी अधिकारियों एवं श्रोताओं ने खूब सराहा एवं हिंदी विषय पर भाषण ने भी खूब तालियां बटोरी । कार्यक्रम का संचालन कैप्टेन डॉ. डीकेश्वर निषाद , सहायक प्राध्यापक एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नितिन तुर्रे, प्राध्यापक द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे । धर्मेंद्र, १८ सितम्बर, 2025