क्षेत्रीय
18-Sep-2025


अशोकनगर (ईएमएस)। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत गुरूवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वच्छ उत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत बमोरीताल में गीला, सूखा कचरा अलग अलग किए जाने का महत्व एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरे एवं नीले कचरादान में ग्रामीणजन को बताया गया कि हरे कचरादान में गीला कचरा और नीले कचरादान में सूखा कचरा डालना है। सेग्रीगेशन शेड पर जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अशोकनगर उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, सत्येंद्र शीतल कलावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शैलेंद्र यादव, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सरिता बंसल, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सनिल खरे, उपयंत्री विकाश रघुवंशी, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 18 सितंबर 2025