*अपने सपनों का आषियाना मिलने पर हितग्राहियों के चेहरे खुषी से खिल उठे* उज्जैन (ईएमएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच पी घटक अंतर्गत कानीपुरा स्थित ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तीन मकानों का लॉटरी से आवंटन प्रक्रिया गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में महापौर श्री मुकेष टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री अभिलाश मिश्रा की उपस्थिति में की गई। जिसमें लॉटरी के माध्यम से प्राप्त आवासों का आवंटन होने पर हितग्राहियों के चेहरे खुषी से खिल उठे। उल्लेखनीय है कि कानीपुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के सी ब्लॉक में तीन फ्लैट रिक्त थे जिसमें 12 आवेदन प्राप्त हुए थे उक्त आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से तीन फ्लैट का आवंटन हितग्राहियों को किया गया जिसमें सी 2 में 104 नंबर का फ्लैट विनीत षर्मा, सी2 में 304 नंबर का फ्लैट पायल सूर्यवंषी, बी 2 में 206 नंबर का फ्लैट सीमा षर्मा को लॉटरी के माध्यम से आवंटित हुआ। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, श्री रजत मेहता, श्री षिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाष प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, पार्शद श्री गब्बर भाटी, श्रीमती लीला वर्मा, अपर आयुक्त श्री संतोश टैगोर, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यात्री श्री पीसी यादव, जोनल अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह पलिया उपस्थित रहे। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 18 सितंबर 2025