क्षेत्रीय
18-Sep-2025


उज्जैन (ईएमएस)। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाश मिश्रा द्वारा गुरुवार को षहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया वार्डों में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने वाले वार्ड नोडल को निर्देषित किया गया कि सफाई कार्य के दौरान जगह-जगह पर कचरे के ढेर (जीवीपी पॉइंट) नहीं होना चाहिए सफाई कार्य के दौरान तत्काल उन्हें उठा लिया जाए, नालियों की नियमित रूप से सफाई हो, भवन निर्माण सामग्री सड़कों पर ना रहें अन्यथा संबंधित पर चालानी कार्रवाई करें साथ ही बैक लाइन गलियों का भी संधारण करते हुए साफ, स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त रखें निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा वार्ड में कार्य कर रहे सफाई मित्र से चर्चा करते हुए सफाई कार्य करने के स्थान की जानकारी ली गई एवं कहा कि अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सफाई कार्य संपादित करें एवं कहीं पर भी गंदगी न करने दे इसलिए नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें यह आपकी भी जिम्मेदारी बनती है ईएमएस/ रामचंद्र गिरी/ 18 सितंबर 2025