*आयुक्त द्वारा चकोर पार्क के निरीक्षण के दौरान म्यूजिकल फाउंटेन तत्काल चालू करवाए जाने के दिए निर्देष* उज्जैन (ईएमएस)। वार्ड क्रमांक 41 मक्सी रोड स्थित नगर निगम द्वारा संचालित चकोर पार्क का निरीक्षण गुरुवार को निगम आयुक्त श्री अभिलाश मिश्रा द्वारा करते हुए उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देषित किया गया कि चकोर पार्क बहुत ही बड़े क्षेत्रफल में फेला हुआ पार्क है इसके रखरखाव की नितांत रूप से आवष्यकता है यहां पर वेस्ट टू आर्ट की प्रतिकृति एवं अन्य कलाकृतियां लगाई जाए ताकि एक आकर्शण का केंद्र बने, जल संरक्षण को दृश्टिगत रखते हुए रिचार्ज पिट बनाया जाए, रंग बिरंगी फूल वाले पौधे लगाया जाए, साथ ही यहां आने वाले नागरिकों की सुविधा को दृश्टिगत रखते हुए फूड कोर्ट, भव्य गेट का निर्माण करें निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देषित किया कि एक सप्ताह के भीतर चकोर पार्क की व्यवस्था में सुधार आना चाहिए एक सप्ताह बाद पुनः चकोर पार्क का निरीक्षण किया जाएगा इसलिए सफाई व्यवस्था, खेल उपकरण, प्रकाष व्यवस्था, घास कटिंग, इत्यादि व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए, बंद पड़े म्यूजिकल फाउंटेन को चालू करवाया जाए। निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया उपस्थित रहें। ईएमएस/ रामचंद्र गिरी/ 18 सितंबर 2025