जबलपुर, (ईएमएस)। बड़ी ईदगाह, रानीताल में आज जुमा को हुजूर बुरहाने मिल्लत अलैहिर्रहमां की सालाना न्याज का एहतेमाम किया जाएगा। आयोजन की सरपरस्ती मुफ्ती-ए-आज़म, मध्यप्रदेश हजरत मौलाना डॉ. मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी करेंगे। इस मुबारक मौके पर, नमाज़-ए-असर के बाद कुरान ख्वानी होगी, जबकि नमाज़-ए-मगरिब के बाद हल्का-ए-ज़िक्र-ए-कादरिया, नाते पाक, और तोशे शरीफ की न्याज व कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। ख़ानकाह-ए-आलिया कादरिया-करीमिया-रज़विया-सलामिया बुरहानिया के सज्जादानशीन, नायब मुफ्ती-ए-आजम हजरत मौलाना सूफी जियाउल हक कादरी और मौलाना इनामुल हक कादरी ने तमाम अकीदतमंदों से इस रूहानी जलसे में शामिल होने की गुजारिश की है। सुनील साहू / शहबाज / 18 सितबंर 2025/ 9.00