राज्य
18-Sep-2025


:: 26 कॉलोनियों के 500 परिवारों को घर-घर दिया गया निमंत्रण; रथयात्रा में शामिल होंगे समाजबंधु :: इंदौर (ईएमएस)। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज हाई-वे क्षेत्र पालदा द्वारा शुक्रवार, 19 सितंबर को एक विशेष अग्रसेन ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा सुबह 7:30 बजे संस्कृति पॉम से शुरू होगी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की 26 कॉलोनियों के 500 से अधिक परिवारों को घर-घर जाकर पीले चावल के साथ यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। संस्था के प्रमुख अरविंद बागड़ी ने बताया कि इस प्रभातफेरी में महाराजा अग्रसेन का रथ भी शामिल रहेगा। यह यात्रा संस्कृति पॉम से शुरू होकर शुभ सिटी, एम्पायर विक्ट्री, एरिजोना, वरुण एक्जोटिका और त्रिशिया विक्ट्री होते हुए वरुण विक्ट्री पर संपन्न होगी। यात्रा में शामिल पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा और महिलाएं केसरी या पीले परिधान में नजर आएंगी। आयोजकों के अनुसार, इस यात्रा का मुख्य आकर्षण अग्रोहा से मंगवाई गई 21 फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी अभिमंत्रित ध्वजा है, जिसके दर्शन का शहर में यह पहला अवसर होगा। इस अनूठी पहल को लेकर क्षेत्र के समाजबंधुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रकाश/18 सितम्बर 2025