राज्य
18-Sep-2025


भोपाल (ईएमएस) । बाल संरक्षण, बाल अपराधों की रोकथाम, पोक्सो एक्ट तथा उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कमिश्नर कार्यालय सभागार में समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों एवं उनके सहायकों को जे0जे0 बोर्ड सदस्य डॉ. कृपा शंकर चौबे द्वारा बाल संरक्षण हेतु कानूनी प्रावधानों, बाल अपराधों की रोकथाम, पोक्सो एक्ट के नवीन प्रावधानों, बालको के अधिकारों, घटना में प्रयुक्त सामग्री की जपती तथा उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गयाl साथ ही ADOP श्रीमती मनीषा पटेल ने विधिक प्रावधानों तथा अनुसंधान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा बाल अधिकारों के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उक्त प्रशिक्षण डीसीपी मुख्यालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती नीतू ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती मंजुलता खत्री की मौजूदगी में संपन्न हुआ, जिसमें समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों एवं उनके सहायकों समेत लगभग 80 अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे l कार्यशाला में डीसीपी श्रीमति श्रद्धा तिवारी ने सारगर्भित एवं व्यवहारिक मार्गदर्शन देते हुए कहा कि महिला व बाल अपराधों को रोकना एवं उनकी सुरक्षा करना पुलिस की प्राथमिक एवं मूल दायित्व होना चाहिए। एक अच्छे कुशल अनुसंधान अधिकारी का परिचय देते हुए विवेचना के दौरान पीड़ित के अधिकारो के तहत आवश्यक मदद व शासकीय अनुदान एवं पुनर्वास इत्यादि में सार्थक सहयोग देना चाहिए, साथ ही विवेचना के दौरान भरे जाने वाले सभी फॉर्म एवं प्रक्रिया का पूर्ण ज्ञान होना जरुरी है। जुनेद/18सितंबर25