राज्य
18-Sep-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शारदेय नवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजन होंगे ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज के द्वारा माता बगलामुखी का प्रातः विशेष श्रृंगार विशेष पूजन एवं माता जी का अर्चन पूजन हवन किया जाएगा एवं भक्तों द्वारा अखंड ज्योति कलश स्थापना की जाएगी बटुक ब्राह्मणों द्वारा अखंड ज्योति कलश पूजन किया जाएगा ब्रह्मचारी चैतन्यानंद ने बताया कि चैत्र नवरात्रि शक्ति संचय का पर्व माना जाता है जो भी भक्त माता का पूजन अर्चन भजन कीर्तन कलश स्थापन दर्शन और भगवती की उपासना करते हैं भगवती माता बगलामुखी भक्तों पर कृपा करती है और सारे मनोरथ पूर्ण करती है। सुनील साहू / शहबाज / 18 सितबंर 2025/ 9.00