जबलपुर, (ईएमएस)। रोटरी इंटरनेशनल की नजर में मां नर्मदा जी के तट स्थित संस्कारधानी जबलपुर की सेवाये आई है। रोटरी इंटरनेशनल ने विश्व के 220 देशों के अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए एक मात्र नॉन रोटेरियन पुरस्कार समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन को प्रदान करने का निर्णय लिया है । इसके साथ ही रोटेरियन को मिलने वाला अवार्ड अरुणकांत अग्रवाल को दिया जाएगा। रोटरी इंटरनेशनल प्रतिवर्ष अपने 220 देशों के सेवाक्षेत्र में से सेवा कार्यों हेतु 2 सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड प्रदान करता है। जिनमें से एक अवॉर्ड स्वयं से परे सेवा के लिए रोटेरियन को दिया जाता है। जबकि दूसरा अवॉर्ड मानवता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए नॉन रोटेरियन को दिया जाता है। ये दोनों अवॉर्ड संस्कारधानी के हिस्से आए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए रोटरी के निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्र ने बताया कि वर्ष 2024-25 में मानवता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए पूरे विश्व में 39 और इनमें से भारत , नेपाल , श्रीलंका से 9 नान रोटेरियंस व्यक्तियों को यह अवॉर्ड मिला है। इन 9 लोगों में से एक ‘सब सबको जानें सब सबको माने’ के ध्येय से कार्य कर रहे ‘समरसता सेवा संगठन’ के अध्यक्ष संस्कारधानी जबलपुर के संदीप जैन गुड्डा हैं। नान रोटेरियन में विश्व का 166 वां तथा तीन देशों का 28 वां अवॉर्ड श्री मिश्र ने अवॉर्ड की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि विश्व के 220 देशों में रोटरी के लगभग 540 डिस्ट्रिक्ट है। उनमें वर्ष 2017-18 से अभी तक पूरे विश्व में केवल 165 नान रोटेरियंस को यह अवॉर्ड मिला था। जबलुपर के संदीप जैन को मिलने वाला यह विश्व का 166 वा अवॉर्ड है। वहीं, भारत-नेपाल और श्रीलंका इन तीन देशों को मिलाकर बने परिक्षेत्र का यह 28 वां अवॉर्ड है। उन्होंने बताया कि 2017-18 से अभी तक तीन देशों में केवल 27 नान रोटेरियंस को यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। यह 28 वा अवॉर्ड जबलपुर के हिस्से आ रहा है, जो संस्कारधानी के लिए गौरव की बात है। सुनील साहू / शहबाज / 18 सितबंर 2025/ 9.00