:: कलेक्टर के निर्देश पर तुरंत पहुंची टीम, आरबीसी 6/4 के तहत मिलेंगे 4-4 लाख रुपये :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर की माली खेड़ी चौकी टेकरी में पानी में डूबने से तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम अजय भूषण शुक्ला सहित पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। रेस्क्यू टीम ने पानी से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला। एसडीएम शुक्ला ने बताया कि पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है। मृतकों में विराट अहिरवार (5), प्रियांश अहिरवार (5) और कुमारी गुनगुन अहिरवार (8) शामिल हैं, जो माली खेड़ी चौकी टेकरी के निवासी थे। कलेक्टर वर्मा के निर्देश पर, प्रशासन ने तत्काल रूप से प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। इसके अतिरिक्त, आरबीसी 6/4 के तहत परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना दिया है। प्रकाश/18 सितम्बर 2025