राज्य
18-Sep-2025
...


:: 4 स्थानों पर लगे शिविर, कलेक्टर ने जताया आभार; पहली बार रक्तदान करने वाली जान्हवी श्रीवास्तव ने दिया संदेश :: बड़वानी/इंदौर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में, इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देश पर बड़वानी जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जो इस अभियान की एक अनोखी शुरुआत रही। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि जिले में चार स्थानों- पीएमश्री शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी, सेंधवा, बड़दा और विश्वनाथखेड़ा में रक्तदान शिविर लगाए गए। इन शिविरों में कुल 1,191 यूनिट रक्तदान किया गया। सबसे ज्यादा 831 यूनिट रक्त बड़वानी में, 268 सेंधवा में, 68 विश्वनाथखेड़ा में और 24 बड़दा में एकत्र हुआ। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इन शिविरों के सफल आयोजन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी और रोटरी क्लब के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। :: रक्तदान महादान है : जान्हवी श्रीवास्तव पहली बार रक्तदान करने वाली स्काउट गाइड वालंटियर कुमारी जान्हवी श्रीवास्तव ने इस मौके पर एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, और इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की, क्योंकि यह किसी का जीवन बचा सकता है। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने इस सफल अभियान के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, समाज के लोगों, विद्यार्थियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/18 सितम्बर 2025