:: श्रमदान, रक्तदान, पौधारोपण और जागरूकता रैलियों से समाज सेवा का संदेश :: इंदौर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, 17 सितंबर से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा अभियान इंदौर संभाग के सभी जिलों में प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को लाभ पहुंचाना और जन जागरूकता बढ़ाना है। संभाग के सभी जिलों में श्रमदान, पौधारोपण, रक्तदान और स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। :: इंदौर जिले में मंत्री सिलावट ने किया श्रमदान :: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर जिले में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने लसुडिया मोरी और निपानिया क्षेत्रों के संजीवनी क्लीनिकों, मंदिरों और सरकारी स्कूलों में सफाई कर श्रमदान किया और वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने 25 से अधिक सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। :: बुरहानपुर में स्वच्छोत्सव का आयोजन :: बुरहानपुर की ग्राम पंचायतों में स्वच्छोत्सव का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर सड़कों, सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों की साफ-सफाई की। छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता और नशा मुक्ति का संदेश दिया। :: बड़वानी में 1191 यूनिट रक्तदान :: बड़वानी जिले में रक्तदान शिविरों के साथ सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई। चार स्थानों पर आयोजित शिविरों में कुल 1191 यूनिट रक्तदान किया गया। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। :: झाबुआ और खंडवा में स्वच्छता पर जोर :: झाबुआ की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को गीले और सूखे कचरे को अलग करने के लिए प्रेरित किया गया। खंडवा में, श्री हुकुमचंद यादव शासकीय कॉलेज परिसर में साफ-सफाई की गई। खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तन्वे ने जावर में 42.37 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भूमिपूजन भी किया, जिससे ग्रामीण मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। :: खरगोन और आलीराजपुर में रैलियां और श्रमदान :: खरगोन में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत एक जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। वहीं, आलीराजपुर के सोण्डवा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने हनुमान मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस तरह, इंदौर संभाग के सभी जिलों में यह अभियान पूरी प्रतिबद्धता के साथ चलाया जा रहा है, जिसका समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा। प्रकाश/18 सितम्बर 2025