देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड क्रांति दल के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमित डंगवाल ने आरटीओ से ई रिक्शा महेन्द्रा के संचालकों की मनमानी पर शिकंजा कसने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन संचालकों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और यह निर्धारित मानकों का उल्लंघन कर रहे है। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा महिंद्रा जो की दर्शन लाल चैक से काली मंदिर रायपुर रोड का संचालित है इनमें से महिंद्रा जो की तीन सीट पर पास है एक सीट आगे की तरफ करके आठ सवारी पीछे बैठाने का कार्य कर रहे हैं जो की चालक को मिलाकर दस सवारी हो जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वह अपनी मनमानी कर रहे हैं यह संचालक लोग कर रहे हैं जो पूरी तरह से गलह है और गाड़ी चला रहे हैं और किराए पर ही रहते हैं यह बाहर से आए हुए व्यक्ति हैं जिनमें से कुछ चालक गलत नशे की लत का शिकार है इन लोगों के पास लाइसेंस भी नहीं है। उन्होंने कहा कि और आधे से ज्यादा के पास कागज भी नहीं है प्रशासन को रोड पर आकर देखकर वह छुप जाते हैं जिससे यह पकड़ में नहीं आते तथा ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे और शाम को साढ़े पांच बजे से आठ बजे तक इन्हें इन्हीं दोनों स्थानों पर पकड़ना उचित होगा। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 सितम्बर 2025