देहरादून (ईएमएस)। राजभवन जाने से पूर्व सभी कांग्रेसियों ने प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने के विरोध में सरकार के इस कृत्य पर चीड़बाग स्थित शहीद स्थल शौर्य स्थल में दो मिनट का मौन रखकर अपना विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर सभी ने राज्य सरकार से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग की है और कहा कि जल्द ही छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 सितम्बर 2025